शाहपुरा (हलचल)जिले के पांच उपखंड अधिकारियों ने जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा को विधायक लालाराम बेरवा के खिलाफ अनुचित दबाव डालने का ज्ञापन दिया।
शाहपुर जिले के सभी उपखंड अधिकारियों ने पिछले दिनों रायला कस्बे में कस्बे में बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छिपा पर अनुचित दबाव डाला। उल्लेखनीय है कि बैरवा ने कोयला भट्टियां तोड़ने को लेकर मैं केवल धाम गया बल्कि नई-नई नौकरी होने की बात भी की इसे आर ए एस अधिकारियों के संगठन ने भी गंभीरता से लिया है गंभीरता से लिया है और बनेड़ा उपखंड अधिकारी के पक्ष में छीपा समाज के साथ ही अन्य लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं